Recycle Bin से Delete Files Recovery कैसे करे? सिर्फ एक Click में - MyGyanUpchar ~ हिंदी में।

Breaking

बुधवार, 4 मई 2022

Recycle Bin से Delete Files Recovery कैसे करे? सिर्फ एक Click में

Recycle Bin से Delete Files Recovery कैसे करे? सिर्फ एक Click में 

Recycle Bin Se Delete Files Recovery Kaise Kare? हेल्लो दोस्तों कैसे है आप सब मैं उम्मीद करता हूँ की अच्छे ही होंगे, दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अगर आपके कंप्यूटर में फिर चाहे वह लैपटॉप हो या डेस्कटॉप हो, तो अगर आपके कंप्यूटर में आपने कोई Files Delete कर दी हैं.


या फिर आपसे गलती से ही वह Files Delete हो गई हैं, और तो और अब वो फाइल आपके कंप्यूटर के Recycle Bin में भी नही हैं तो ऐसे में आप किस प्रकार से अपने कंप्यूटर के Recycle Bin से Delete Files को Recovery कर सकते हैं, हम इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे.

recycle bin se delete files recovery kaise kare, laptop se delete data kaise recover kare
Recycle Bin से Delete Files Recovery कैसे करे? सिर्फ एक Click में 

दोस्तों अक्सर लोग अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में अपने जरूरी डेटा को व जरूरी डॉक्यूमेंट को सेव करके रखते हैं जैसे कि कोई फोटो हो या फिर कोई वीडियो हो या कोई सोंग या फिर किसी भी तरीके का कोई जरूरी फाइल हो वे अपने कंप्यूटर सिस्टम में सेव करते हैं.


दोस्तों ऐसे में कभी कभी गलती से हमसे सेवक किया फाइल डिलीट हो जाता है या फिर कोई दूसरा व्यक्ति आकर उस फाइल को डिलीट कर देता है तो फिर हम बाद में यह सोचने लग जाते हैं कि हम किस प्रकार से अपने कंप्यूटर से डिलीट हुए फाइल को रिकवर कर सकते हैं  यानी वापस ला सकते हैं वह भी बिल्कुल फ्री में.


दोस्तों बहुत से लोग अपने फाइल को मेमोरी कार्ड या फिर पेन ड्राइव हार्ड डिस्क में अपने जरूरी फाइल को सेव करके रखते हैं ऐसे में अगर कभी भी उनका पेनड्राइव या फिर मेमोरी कार्ड या फिर हार्ड डिस्क Crash कर जाता है तो ऐसे में उन्हें अपने मेमोरी कार्ड व पेन ड्राइव को रिसेट करना होता है.


 जिसे मेमोरी कार्ड या फिर पेन ड्राइव को रिसेट करने के बाद उसमें मौजूद सारे डेटा डिलीट हो जाते हैं ऐसे में सवाल आता है कि क्या हम अपन पेनड्राइव या फिर मेमोरी कार्ड से Delete हुए Data को Recover कर सकते हैं.


दोस्तों वैसे अगर आप इंटरनेट पर अपने लैपटॉप से वे डिलीट डाटा या फिर पेनड्राइव से डिलीट डाटा को रिकवर करने के बारे में छानबीन करेंगे तो ऐसे मैं आपको कई सॉफ्टवेयर के बारे में बताया जाएगा जो फ्री नहीं होते हैं इसके लिए आपको पैसे देने होते हैं.


तभी आप जाकर अपने डिलीट फाइल को रिकवर कर सकते हैं फिर चाहे वह फाइल आपके लैपटॉप की रिसाइकल बिन से डिलीट हो गया हो या फिर आपके किसी मेमोरी कार्ड या फिर पेनड्राइव से डिलीट हो गया.


लेकिन आज जो हम आपको एक सॉफ्टवेयर के बारे में बताने वाले हैं वह सॉफ्टवेयर बिल्कुल ही फ्री है और यह सॉफ्टवेयर हर किसी कंप्यूटर यूजर के पास होना ही चाहिए फिर चाहे वह लैपटॉप यूजर हो फिर से डेस्कटॉप यूजर हो.

तो हम भी सॉफ्टवेयर के बारे में आपको बताने वाले हैं उस सॉफ्टवेयर का नाम Recuva Software है जी हां इस Recuva Software की मदद से आप अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में वर्षों पुराने Delete हो गए डाटा जैसे Phots, Videos, Songs या फिर कोई जरूरी डॉक्यूमेंट को आसानी से Recover कर पाएंगे वह भी बिल्कुल Free में


इतना ही नहीं अगर कोई डाटा आपके कंप्यूटर से डिलीट ना होकर आपके किसी मेमोरी कार्ड या फिर किसी पेनड्राइव से या फिर किसी हार्ड डिस्क से डिलीट हो गया है तो ऐसे में आप भी आसानी से अपने मेमोरी कार्ड या पेन ड्राइव से डिलीट हो गए डाटा को रिकवर कर पाएंगे वह भी फ्री में.


Recuva Software क्या हैं?, इसे कहाँ से Download करे.

दोस्तों Recuva Software एक Free Data Recover Software हैं, जो Windows और Mac दोनों Operating System में कम करता हैं, इस सॉफ्टवेर की मदद से आप अपने Computer, Laptop, Pendrive, Memory Card, Hard Disk से Delete हुए वर्सो पुरे Data को आसानी से Recover किया जाता हैं.

इतना ही नही अगर किसी Smart Phone से कोई Data Delete हो गया हैं तो ऐसे में आप Smart Phone से Delete हुए Data को भी आसानी से वापस ला पाएंगे, 

अगर आप इस Recuva Software को अपने PC या Laptop में Download करना चाहते हैं तो इसका Download लिंक हमने निचे दिए हैं,  आप उस Link पर Click करके इस Recuva Software को आसानी से Download कर पाएंगे.

तो आइये अब हम जानते हैं की Recuva Software से मदद से हम किस प्रकार से अपने Laptop या Computer में या फिर PenDrive या Memory Card से Delete हुए Data को Recover कर सकते हैं.


Recycle Bin से Delete Files Recovery कैसे करे? 

Recycle Bin से Delete Files को Recovery करने के लिए सबसे पहले आपको Recuva Software को Open कर लेना हैं, Recuva Software को Open करने के बाद ऊपर की साइड में File Select करने का Option होगा, यह By Default रूप से Local Disk C पर Selected होगा. 

recycle bin se delete files recovery kaise kare

आपको Local Disk C पर Click करके उस Files को चुनना हैं, जिस File से आपका Data Delete हुआ था, जैसे Local Disk C, या Local Disk F या अगर आपने कोई Pend rive लगाई हैं या फिर कोई Memory Card लगाई हैं तो आपको उस Memory Card या Pend rive को Select करना हैं.

फिर जैसे ही आप Memory Card या Pend rive को Select करेंगे तो तैसे ही आपको इसमें मौजूद सभी Files और Folder दिखने लग जायेंगे, अब आपको इन सभी Folder या Files में वह Folder व File Select करना हैं. और फिर ऊपर राईट साइड में Scan के बटन पर Click कर देना हैं.

जिस किसी Folder से या Files से आपका Data Delete हुआ था, अगर आपको यह याद नही हैं की किस Folder या Files से आपका Data Delete हुआ था तो आप इसे All Local Disk पर Set कर दे. और ऊपर राईट साइड में Scan के बटन पर Click कर दे.

आप इस पुरे Process को निचे चित्र में देख सकते हैं.recycle bin se delete files recovery kaise kare

Scan बटन पर Click करने के बाद आपको वे सभी Data Show होने लग जायेंगे जो कभी Delete हुए थे, तो जब आपको वह Data Files मिल जो डिलीट हुआ था तो अब आपको उस Data File पर Tick करके निचे Recover के बटन पर Click कर देना हैं.

आप इस पुरे Process को निचे चित्र में देख सकते हैं.recycle bin se delete files recovery kaise kare

जब आप अपने Delete हुए Data को Select करके निचे Recover के बटन पर Click करेंगे तो इसके बाद एक नया Page ओपन होगा, इस पेज में आपको वह फाइल या फोल्डर चुनना हैं जिस फाइल या फोल्डर में आप recover किये गए Data को Save करना चाहते हैं.


Files या Folder चुनने के बाद अब आपको Simply Ok के बटन पर Click कर देना हैं, जैसे ही आप Ok के बटन पर Click करेंगे तो तैसे ही Recover किया गया फाइल्स फिर चाहे वह Photos हो या Videos हो या फिर कोई अन्य Document ही क्यों न हो, वह आसानी से Recover हो जायेगा.

आप इस पुरे Process को निचे चित्र में देख सकते हैं.recycle bin se delete files recovery kaise kare

Conclusion -

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप समझ गए होंगे की यदि कंप्यूटर के Recycle Bin से कोई फोल्डर फाइल्स इत्यादि कुछ भी Delete हो जाता हैं तो आप कैसे आसानी से Recuva Software की मदद से अपने Delete हुए All डाटा को कैसे वापस ला सकते हैं.

धन्यबाद.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.