Share Market Me Kitna Paisa Hai | शेयर मार्मेंकेट में कितना पैसा है?

Share Market में कितना पैसा है?


Hello दोस्तों कैसे हैं आप सब मैं उम्मीद करता हूँ की अच्छे ही होंगे, फ्रेंड्स आज का यह आर्टिकल Share Market Me Kitna Paisa Hai इस विषय पर आधारित है

share market me kitna paisa hai
 Share Market में कितना पैसा है? 

जो लोग अभी शेयर मार्केट में नए – नए आये है उनके मन में शेयर मार्केट को लेकर कई तरह के सवाल आते है, जैसे की शेयर मार्केट में कितना पैसा है? शेयर मार्केट में क्या होता है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाये? आदि


अगर आप भी शेयर मार्केट में अभी नए – नए है और शेयर मार्केट में अपना पैसा इन्वेस्ट करने की सोच रहे है या शेयर मार्केट में अपना काररीएर बनाना चाहते है तो जाहिर है की आपके मन में भी शेयर मार्केट को लेकर इसी तरह के सवाल आते होंगे


दोस्तों इससे पहले की हम यह जाने की शेयर बाजार में कितना पैसा है? इससे पहले हम आपको बता दे की हमने हमारे ब्लॉग MyGyanUpchar पर शेयर मार्केट के बारे में बेसिक से लेकर एडवांस तक एक पूरी सीरीज स्टार्ट की है


इस सीरीज में हमने शुद्ध हिंदी भाषा में शेयर मार्केट के बारे में एकदम बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक बताया है


सो अगर आप अपना भविष्य शेयर मार्केट में देख रहे है, एक इन्वेस्टर या एक ट्रेडर के रूप में तो ऐसे में मेरी आपसे बस एक गुजारिश है की कृपया करके आप किसी भी शोर्ट कट के चक्कर में न फसे और ना ही किसी ऐसे ब्लॉग को फोलो करे, जहां पर रातो रात अमीर बनने के बारे में बताया जा रहा हो


क्योकि शेयर मार्केट में बिना सीखे और बिना अनुभव के आज तक कोई भी रातो रात अमीर नही बना है और न ही बनेगा

 

अगर आप शेयर मार्केट को लेकर सीरियस है और इसमें अपना काररीएर बनाना चाहते है और एक सफल ट्रेडर या एक सफल इन्वेस्टर बनना चाहते है तो ऐसे में आपको शेयर मार्केट को हर हालत में सीखना ही होगा


ऐसे में मैं आपको मेरे ब्लॉग (माय ज्ञान उपचार) को रीकमेंड करना चाहूँगा, क्योकि यहाँ पर हिंदी भाषा में शेयर मार्केट के हर एक पहलू और टॉपिक को बहुत ही सरल शब्दों में सिखाने का प्रयास किया गया है

 

जिससे की अगर कोई ब्यक्ति, जिन्हें शेयर मार्केट के बारे में कुछ पता नही है, अगर वे नियिमित रूप से इस ब्लॉग पर विजिट करते है और एकदम बेसिक से लेकर एडवांस तक शेयर मार्केट से रिलेटेड सभी आर्टिकल को पढ़ना सुरु करते है


तो यह मान के चलिए की उस व्यक्ति को शेयर मार्केट को जानने और समझने के लिए 3 से 6 महीने काफी है, और फिर इन 3 से 6 महीने पुरे हो जाने के बाद उस व्यक्ति को शेयर मार्केट से पैसे कमाने में खुद के आलावा और कोई रोक नही सकता है


हमने शेयर मार्केट के बारे में काफी बाते कर ली है, आइये अब हम अपने टॉपिक पर आते है और एक सवाल जो अक्सर लोग जानना चाहते है की शेयर मार्केट में कितना पैसा है?, इस सवाल का जबाब जानते है


Share Market में कितना पैसा है?


शेयर मार्केट में कितना पैसा है? इस सवाल का जबाब एक वाक्य में देना थोडा मुस्किल है क्योकि शेयर मार्केट में हर रोज कई हजार शेयरों की खरीद बिक्री होती रहती है


जिससे की पूरी सटीकता के साथ यह पता कर पाना की शेयर मार्केट में कितना पैसा है ये मुस्किल है


लेकिन आइये हम शेयर मार्केट में रजिस्टर्ड कुछ एक कम्पनीज़ के शेयरों के आधार पर यह अनुमान लगाने का प्रयास करते है की शेयर मार्केट में कितना पैसा है?।


फ्रेंड्स आपने रिलांयस कंपनी के बार में तो सुना ही होगा, अगर हम शेयर मार्केट में लिस्टेड अकेले रिलांयस कंपनी की ही बात करे तो इस कंपनी के कुल शेयरों की कीमत 2022 वर्ष में लगभग 6,345 करोड़ के आस – पास थी


और पिछले फाइनेंसियल इयर 2023 में इस कंपनी के कुल शेयर की कीमत 10,000 हजार करोड़ रूपये से भी अधिक की है


ये तो थी सिर्फ रिलांयस कंपनी के शेयर की कीमत, इसी तरह के और भी बहुत सी दर्जनों कंपनीज शेयर मार्केट में लिस्टेड है जैसे की Indian Oil Corporation (IOC), Tata Consultancy Services (TCS) या HDFC Bank.


अगर इन सभी कंपनियों के शेयर को मिलाकर एक अनुमानित राशी निकाला जाये तो यह राशी इतना बड़ा होगा जिसकी हम और आप कल्पना भी नही कर सकते


यह इतना पैसा होगा जिससे समूचे अफ्रीका के देशो की गरीबी और भारत देश की गरीबी दूर की जा सकती है


शायद इसलिए एक कहावत बहुत ही ज्यादा प्रचलित है की शेयर मार्केट वह कुआँ है जो पुरे देश के पैसे की प्यास भुजा सकता है


निष्कर्ष –


दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको इस लेख को पढने पर या अनुमान लग गया होगा की शेयर मार्केट में कितना पैसा है?, अनुमान इसलिए क्योकि कोई एक निश्चित राशी बता पाना मुस्किल है


क्योकि हर दिन शेयर मार्केट में होने वाले ट्रेडिंग से मार्केट वैल्यू बढ़ती रहती है, इसलिए सिर्फ और सिर्फ एक अनुमान ही लगाया जा सकता है, या पता करने के लिए की शेयर मार्केट में किसी एक दिन में कितना पैसा है


मुझे उम्मीद है की आपको शेयर मार्केट पर लिखा यह आर्टिकल जानकारीपूर्ण लगा होगा, अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो निचे हमें अपनी प्रतिक्रिया जरुर दे, इसके साथ ही ट्रेडिंग व शेयर मार्केट में अपना काररीएर बनाने के लिए MyGyanUpchar.in को Subscribe करे, धन्यबाद                                    

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!