मेरा FB Account Open नही हो रहा हैं ? - तो ऐसे Open करे अपना FB Account - MyGyanUpchar ~ हिंदी में।

Breaking

रविवार, 27 दिसंबर 2020

मेरा FB Account Open नही हो रहा हैं ? - तो ऐसे Open करे अपना FB Account

मेरा FB Account Open नही हो रहा हैं? - तो ऐसे Open करे अपना FB Account  

Hello दोस्तों MyGyanUpchar में आप सभी का एक बार फिर से स्वागत हैं दोस्तों आज का यह आर्टिकल Mera FB Account Open Nahi Ho Raha Hai, इससे जुड़ा हैं। तो अगर आप का भी FB Account Open Nahi Ho Raha Hai, तो ऐसे में आप क्या करे जिससे की आप का Facebook Account Open हो जाए। आज हम यह तरीका आप को बताने वाले हैं। 

Mera FB Account Open Nahi Ho Raha Hai,facebook account kaise open kare
Mera FB Account Open Nahi Ho Raha Hai

दोस्तों जब भी कोई व्यक्ति पहली बार फेसबुक या किसी अन्य Social Media Platform का इस्तमाल करते हैं तो उन्हें सुरु सुरु में कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं लेकिन एक से दो दिनों में वह व्यक्ति उसमे दक्षय हो जाता है। 


अगर बात करे Social Media Platform की तो यहाँ सबसे पहला नाम Facebook का आता हैं क्योकि लाखो और करोड़ों लोग इसका अपने दैनिक जीवन में इस्तमाल करते हैं, ऐसे में हर रोज कई सारी Facebook ID बनाई जाती हैं और बंद की जाती हैं। 

ऐसे में अगर आप भी फेसबुक को अभी अभी चलाना सिख रहे हैं या आप को ज्यादा कुछ फेसबुक के बारे में जानकारी नही हैं तो जाहिर सी बात हैं की आप को फेसबुक चलाने में अभी कई कठिनाइयाँ होती होंगी। लेकिन एक दो दिन के निरंतर प्रयास से आप को फेसबुक के सभी featured मालूम हो जायेंगे। 

अगर आप बिगनर हैं और आप को फेसबुक के बारे में ज्यादा जानकारी नही हैं तो यहाँ पर आप को मुख्य रूप से दो से तीन तरह की समस्या सुरु सुरु में होगी। जैसे अपना FB Account Open नही कर पाना या अपने FB Account का Passwords भूल जाना इत्यादि।

यहाँ तक की ऐसे कई लोग होते हैं जो की अपना फेसबुक अकाउंट खुद से बनाते हैं या किसी और से बनवाते हैं लेकिन उसी फेसबुक अकाउंट को दुबारा अपने मोबाइल या किसी अन्य मोबाइल या किसी Device जैसे - Computer या Laptop में Access नही कर पाते हैं। इसके पीछे मुख्य रूप से तीन कारन हैं जिसे निचे बिंदु बार तरीके से दर्शया गया हैं। 

यहाँ पर मैं आप को सबसे पहले तीन कारन बताऊंगा, क्योकि सबसे पहले यह जानना बेहद जरूरी हैं की किस समस्या के वजह से आप की FB Account Open नही हो पा रही हैं। 

इन तीनो कारणों में से आप की क्या समस्या हैं, इन तीनो कारणों में से आप के जो भी कारण यानि समस्या हैं उन सभी समस्या का हल निचे Step By Step बताया गया हैं। तो आइये हम सबसे पहले कुछ कारणों को जानते हैं। 

FB Account Open नही होने का कारन जानिए।

(पहला कारन)
FB Account का Passwords भूलना। 
पहला कारन बहुत ही Common कारण हैं, और यह हैं की अपना फेसबुक अकाउंट का Passwords भूल जाना, जी हाँ अगर आप अपने FB Account का Passwords भूल गए हैं तो आप अपने FB Account को Open नही कर पाएंगे। 

यह समस्या लगभग हर किसी व्यक्ति को सुरु सुरु में होती है जिन्हें Facebook के बारे में ज्यादा कुछ पता नही हैं अगर आप भी अपने FB Account का Passwords भूल गए हैं तो ऐसे में आप को अपने Facebook Account को Reset करना होगा तभी आप अपने Facebook Account को Open कर पाएंगे। 

अगर आप को यह नही पता हैं की Facebook Account को Reset कैसे करते हैं तो फिर चिंता की कोई बात नही हैं इसके लिए मैंने पहले से ही एक पोस्ट लिखी हैं जिसे पढ़ कर कोई भी व्यक्ति अपने Facebook Account का Password पता कर सकते हैं। यह जानने के लिए आप निचे Click कर सकते हैं।  

(दूसरा कारन)
FB Account से जुड़ा मोबाइल नंबर या Email ID भूलना। 
दूसरा कारन यह है की अपने FB Account से जुड़ा Mobile No या Email ID को भूल जाना, जी हाँ अगर आप ने कोई FB Account बनाया हैं। 
फिर चाहे वह Mobile No से बनाया हो या Email ID से और अगर आप को यह नही पता हैं की हमने किस मोबाइल नंबर या किस Gmail ID से अपना FB Account बनाया हैं। 

तो ऐसे में आप अपने FB Account को Open नही कर पाएंगे। जैसे की आज के दौर में हम सभी के घरो में एक से ज्यादा Mobile No होते है तो ऐसे में यह भी हो सकता हैं की आप ने किस Mobile No से फेसबुक अकाउंट बनाया हैं वह आप को पता नही हैं। 
(तीसरा कारन)
FB Account और Passwords दोनों भूलना। 
तीसरा कारन यह हैं की FB Account से जुड़ा Mobile No / Gmail ID के साथ Passwords को भी भूल जाना, जी हैं अगर आप उन लोगो में से आते हैं जिन्हें यह तो पता हैं की मैंने Facebook Account बनाई हैं या मेरी कोई Facebook Account हैं या थी। 

लेकिन यह नही पता हैं की FB Account किस मोबाइल नंबर या किस Gmail ID से बना हैं और FB Account का Passwords क्या हैं। तो इसके लिए मैंने आप को निचे कुछ स्टेप्स बताये हैं जिन्हें फॉलो करने पर आप आसानी से अपने फेसबुक का Mob No या Gmail ID पता कर सकते हैं। 

दोस्तों यहाँ मैं एक बात पहले ही Clearer कह देना चाहता हूँ की अगर आप पहली बार Facebook का इस्तमाल कर रहे हैं यानि इससे पहले आप ने Facebook का प्रयोग नही किया हैं या फिर Facebook के बारे में आप को ज्यादा कुछ जानकारी नही हैं तो आप से निवेदन हैं की आप इस पोस्ट को सुरु से लेकर अंत तक जरुर पढ़े। 

यहाँ पर मैं आप को सुरु से बताने जा रहा हूँ की आप अपनी FB Account को Open करने के लिए क्या क्या कर सकते हैं और कौन कौन से Steps को Follow करने पर आपका Facebook Account आसानी से Open हो जाए।
Facebook Account Reset करना सीखे
सबसे पहले आप फेसबुक App को Open कर ले, Facebook App को Open करने के बाद निचे Forgot Password के बटन पर क्लिक करे
Forgot Password के बटन पर Click करने के बाद एक New page Open होगा इस Page में एक खाली बॉक्स होगा जिसमे आप को वह Mob No भरना होगा जिस मोबाइल नंबर से आप ने अपना Facebook Account बनाया था मोबाइल नंबर भरने के बाद Simply Search वाले बटन पर Click करे 
आप इस पुरे Process को निचे दिए गए चित्र 1.1 को देख कर समझ सकते हैं.
facebook account kaise open kare,fb account open nahi ho raha hai
चित्र 1.1
Search बटन पर Click करने के बाद दुबारा एक New Page Open होगा इस Page में आप को Get a Code Instead वाले बटन पर Click करना हैं।  

Get a Code Instead बटन पर Click करने के बाद एक New Page Open होगा इस Page में आप को आप के द्वारा डाला गया मोबाइल नंबर दीखेगा, यहाँ Simply आपको Continue बटन पर Click करना हैं।  

Continue बटन पर Click करने के बाद आप के द्वारा डाले गये मोबाइल नंबर पर 6 अंको का OTP आएगा जिसे आप को इस खाली Box में भरना है, OTP भरने के बाद Continue बटन पर Click कर दे।  
आप इस पुरे Process को निचे दिए गए चित्र 1.2 को देख कर समझ सकते हैं.
facebook account kaise open kare,fb account open nahi ho raha hai
चित्र 1.2
Continue बटन पर Click करने के बाद एक New Page Open होगा इस Page में आप को अपने Facebook Account के लिए एक नया Password भरना होगा। 

नोट - Facebook Password भरते समय यह ख्याल जरुर रखे की Facebook Password कुल 8 अंको या फिर इससे अधिक अंको का होना चाहिए, इसके साथ अपने Facebook Password में अंको के साथ साथ नंबर या फिर साइन जैसे -  #@$%^& इत्यादि का प्रयोग जरुर करे।  

For Example मेरा नाम Prashant हैं तो मैं अपना Facebook Password कुछ इस प्रकार से रखूँगा - Prashant88*8888&890, Prashant76@#65798, Prashant@2222&# इत्यादि, ऐसे Facebook Password सामान्य Password के मुकाबले कई ज्यादी सुरक्षित होती हैं और अगर आप ऐसे Password को रखते हैं तो आप की Facebook ID हमेसा सुरक्षित रहेगी।

Facebook Password भर लेने के बाद Change Password पर Click कर दे, Change Password पर Click करने के बाद एक New Page Open होगा इस Page में आप Not Now या फिर OK बटन पर Click कर दीजिए। 
आप इसे चित्र 1.3 में देख सकते।
facebook account kaise open kare,fb account open nahi ho raha hai
चित्र 1.3

बस इतना करते ही आप अपने फेसबुक अकाउंट में Access कर जायेंगे, Friends अगर आप को किसी अन्य मोबाइल में या फिर Computer में अपना Facebook Account Open करना हो तो इसके लिए आप को Simply दो बाते हमेसा पता होना चाहिए।

जिसमे पहला है आप के Facebook Account का Mob No और दूसरा हैं आप के Facebook Account का Password जिसे अभी अभी आपने Change किया हैं।

Conclusion:- 

प्रिय पाठक आज के इस Article में मैंने आप को बता की अगर आप का Facebook Account Open नही हो रहा हैं तो अपने Facebook Account को कैसे Open कर सकते हैं, इसके साथ मैंने आप को मुख्य रूप से तीन कारण यानि तीन समस्या के बारे में भी बता हैं

जो आम तौर पर हर नए Facebook User को होती हैं इसके साथ हमने आप को उन सभी समस्या के हल को भी Step by Step चित्र के साथ समझाने का प्रयास किया हैं 

प्रिय पाठक मुझे पूरी उम्मीद है की आप को हमारा यह प्रयास जरुर पसंद आया होगा, अगर आप को हमारा यह प्रयास पसंद आया हैं तो आप हमे अपना Feedback Comment Box के माध्यम से जरुर दे।
आप का बहुत बहुत धन्यबाद की आप ने अपना कीमती समय MyGyanUpchar को दिया है।

धन्यबाद। 

31 टिप्‍पणियां:

  1. Thanks Sir,
    आपकी राय व प्रतिक्रिया वांछनीय है।

    जवाब देंहटाएं
  2. Thanku sir

    Sir mujhe ek problem hoti hai ki jab bhi mai apna mobile number dalta hun to iske bad mere mobile pe sms hee nhi ata hai,

    Sir mai bhut prashan hun, mai kya kru mujhe kuch samaj me nhi aa reha hai.

    Plzz sir batiya ki kaise mai apne fb account kru

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. कई बार ऐसा भी होता हैं की फेसबुक के नेटवर्क में कुछ गड़बड़ी आ जाती हैं, आप Try करते रहिये लेकिन अगर इसके बाबजूद भी आप के मोबाइल नंबर पर SMSनही आता हैं तो आप अपने मोबाइल नंबर पर Facebook द्वारा Call भी करवा सकते हैं,

      आप को इसका option बगल में ही Show होता होगा.

      हटाएं
  3. Sr kya ye jruri hai ki mai apne fb account ka password apne name se he rakhu,

    Kya iske liye koi or upchar nahi hai. Kya mai kisi or name se fb account ka password nhi bana sakta hai

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हाँ क्यों नही आप बिलकुल किसी भी नाम से अपने FB Account का पासवर्ड बना सकते हैं, और अपने नाम के साथ किसी Sine और Number का इस्तमाल करे.

      हटाएं
  4. Sir mai jab v facebook account log in Karna chahta hu to An Unexpected error occurred . Please try logging in again q likhta hai

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. अगर आप को Unexpected Error occurred की समस्या आ रही हैं तो इसके लिए आप simply अपने मोबाइल के Setting में जाये और वहां App में जाकर फेसबुक App को open करे,

      Facebook App को Open करने के बाद आप को Clear Data और Clear Cache का एक बटन दीखेगा उसपर क्लिक करना हैं,
      ये करते ही आप अपने आप अपने फेसबुक अकाउंट में पुनः लॉग इन हो पाएंगे.

      Thanks

      हटाएं
  5. Sar mera Facebook account open Nahin ho raha hai please Sar Meri Kuchh madad karo

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जी बिलकुल बताइये आप को क्या समस्या आ रही हैं.

      हटाएं
  6. Sir mera sim card bhi gim ho gya email id bhi bhool gyi to acoount kese open kru

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. iske liye aap isi number par ek naya sim open keejiye tabhi aap apne is fb account ko open kar payenge.

      हटाएं
  7. Sir mera sim card bhi nahi he email id bhi bhool gyi to acoount kese open kru

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. agar aap fb account mobile no se banaye the to iske liye aap us mobile no ko chalu karaviye tabhi aap usme otp dalkar apna fb account open kar payenge

      हटाएं
  8. Sir mera fb account log out nahi ho raha password sab yad hai

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. agar aap apne fb account ko logout nahi kar pa rahe hain to iske liye aap sabse pahle play store se Fb lite app me jakar apna fb account open karke fir whan se logout from all device keejiye.

      fir aap ka fb account har browser se automatically logout ho jayega jhan jhan aap se ise open kiya hoga.

      हटाएं
  9. सर मैं facebook log in कर रही। मोबाइल नंबर डाल रही और पासवर्ड तो पासवर्ड incorrect बता रहा।
    मैने अपना फेसबुक मोबाइल नंबर से खोला है।
    उसमे ई मेल आईडी नही डाला है।
    कृपया बताएं कैसे ओपन हो मेरा फेसबुक

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. agar aapne FB apne mobile no se open kiya hain to iske liye aap simply facebook me jakar aap apna wah mobile no add kar ke Forget my Password kar deejiye. ​

      fir aapke mobile no par OTP aayega aap use isme bhar karke ek naya password bana leejiye.

      हटाएं
  10. सर मेरा फेसबुक लॉग इन नही हो रहा

    जवाब देंहटाएं
  11. Mere Facebook ka OTP Nahin a raha hai aur aur login Nahin ho raha hai kripya meri Facebook id Wapas dhilwan ke liye Meri sahayata Karen

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. agar aap apne fb account ko login nahi kar pa rahe hai to aap apna wo mobile no ya wo email dal karke forget my password keejiye, aap ne jis email ya mobile no se fb account banaya tha.

      हटाएं
  12. Forgot password par click karne par nya password fill karne ka option hi nhi ata hai

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जब आप फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करेंगे तो उसके बाद आप को अपना वह मोबाइल नंबर या फिर वह Email Address भरना होगा जिससे आप ने अपना फेसबुक अकाउंट बनाया था उसे भरने के बाद आप के उस नंबर या ईमेल पर एक otp जायेगा, उस otp को भरने के बाद आप ही आप अपने fb के लिए नया पासवर्ड भर सकते ह.

      हटाएं
  13. Sar mera Facebook account band Ho Gaya to stop a rahe hain friend se code mang raha hai lekin mere friend ke pass bhi code nahin ja Raha hai to mere account ko khole please sir mera account ko kokhola

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आप क्या कहना चाह रहे हैं समझ नही आया माफ़ कीजिये,
      लेकिन अगर आपका fb id Open नही हो रहा हैं तो इसके लिए आप forget password पर क्लिक कीजिये, और फिर वह gmail id ya phone no डालिए जिससे आपने अपना id बनाया था फिर उस फ़ोन नंबर पर या ईमेल पर otp आएगा. तब आप का अकाउंट recover हो पायेगा.
      थैंक्स

      हटाएं

Please do not enter any spam link in the comment box.