Olymp Trade क्या है? - इससे पैसे कैसे कमाए? पूरी जानकारी

Olymp Trade क्या है? - इससे पैसे कैसे कमाए? पूरी जानकारी

आज का यह आर्टिकल Olymp Trade Kya Hai पर आधारित हैं, जिसमे हम आपको Olymp Trade App की पूरी जानकारी देंगे, जैसे की Olymp Trade क्या हैं?, Olymp Trade से पैसे कैसे कमाए?, Olymp Trade Real हैं या Fake है?।

Olymp Trade से कमाए हुए पैसे Bank Account में आते हैं या नही, कितना समय लगता हैं, Olymp Trade में Minimum Deposit और Minimum Withdrawal कितना हैं, यानि की अगर हम Olymp Trade App से ट्रेडिंग करके पैसे बनाना चाहते हैं तो ऐसे में हमे कितने रुपये की जरुरत होगी।


और पैसे कमाने के बाद हम कम से कम और ज्यादा से ज्यादा माउंट अपने बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं, क्या हम Olymp Trade से सारे पैसे एक ही बार में निकाल सकते हैं।

इसके आलावा सबसे महत्वपूर्ण बात की कई लोग यह भी जानना चाहते हैं की Olymp Trade में ट्रेड करना भारत में क़ानूनी हैं या गैर-क़ानूनी (legal or illegal), क्या Olymp Trade App, इसकी कंपनी और इसकी वेबसाइट इंडिया में Registered है या नहीं हैं?।

olymp trade kya hai, olymp trade kya hai in hindi,
Olymp Trade क्या है? - इससे पैसे कैसे कमाए? पूरी जानकारी

अगर आपके मन में भी Olymp Trade को लेकर ऐसे ही सवाल आ रहे हैं तो बने रहिये इस पोस्ट में अंत तक. क्योकि हम आपको सबकुछ बताएँगे की आपको इसमें invest करना चाहिए या नही करना चाहिए।

क्योकि बिना शेयर मार्किट की जानकारी के इसमें पैसे लगाना बहुत ही जोखिम भरा होता हैं, ऐसे में जिन लोगो को Share Market की समझ और अनुभव होती हैं, वास्तव में वही पैसे कमाते हैं।


तो वही दूसरी ओर नौसिखिया लोग यनी जीने Share Market से पैसे तो बनाने हैं लेकिन उन्हें इसकी कुछ भी जानकारी नही होती हैं तो ऐसे में वे अपने लगाये हुए सारे पैसे उल्टा डूबा देते हैं।

Olymp Trade App की तरह ही और भी कई सारी Trading App हैं जैसे ExpertOption, Guru Trade7, Binomo, OctaFx, इत्यादि। Share Market हो या फिर Olymp Trade कही भी पैसे लगाने से पहले आपको Proper Training की आवश्यकता होगी।

Olymp Trade क्या है? (Olymp Trade Kya Hai)

Olymp Trade एक ऑनलाइन Trading App हैं जो की मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में उपलब्द हैं, अगर आप Olymp Trade में पैसे लगाकर ट्रेडिंग के थ्रू पैसे कमाना चाहते हैं।

तो Olymp Trade अपने उपयोगकर्ताओं को तीन तरह की Assets Provide करता हैं  जिसमे उपयोगकर्ताओं यानि ट्रेडर्स अपने विवेक के आधार पर विभिन्न Assets में पैसे लगाकर ट्रेडिंग करते हैं और बिना किसी लोस यानि (हानी) के अच्छा मुनाफा कमाते हैं।

अगर आप ट्रेडिंग के जगत में नए हैं और इसमें अपना Career बनाना चाहते हैं लेकिन आपको नही पता हैं की Assets क्या होते है और इसके कितने प्रकार होते हैं तो मैंने इसपर प्रॉपर पूरी जानकारी के साथ एक पोस्ट लिखी हैं।

जिसे पड़कर आप Assets और इसके प्रकारों के बारे में जन पाएंगे, क्योकि बिना किसी जानकारी के शेयर बाजार में इन्वेस्ट करना, अँधेरे में तीर मारने जैसे हैं।

फिलाल क्योकि अभी हमारा टॉपिक अलग हैं इसलिए हम संक्षेप में Assets के बारे में जानने का प्रयास करेंगे। तो आइये संक्षेप में समझते है की Assets क्या होता हैं।

दुनिया भर में जितने भी Fix Time Chain Broker और Forex Broker Companies हैं, जैसे Angel One, Olymp Trade आदि, तो ऐसे में इन सभी Companies के पास मुख्य रूप से तीन ही Assets होते हैं।

अगर Olymp Trade की बात की जाये तो इसमें अभी आपको तीन प्रकार के Assets मिलते हैं, जिसमे Fixed Time, Forex, और Stokes, इत्यादि शामिल हैं। 

इन तीनो Assets के अंतर्गत कई सारी बड़ी – बड़ी कंपनियां जैसे – Google, Microsoft, Apple, Tesla आदि कंपनियां होती हैं जिसमे आप अपने पैसे लगाकर ट्रेडिंग के थ्रू कमाई कर सकते हैं।

Assets के अंतर्गत केवल और केवल कंपनियां ही नही आती हैं, बल्कि इसमें विभिन्न देशो की Currency भी होती हैं, जिसमे आप पैसे लगाकर ट्रेडिंग के थ्रू कमाई कर सकते हैं।

उदाहरण के लिए अमेरिकी देश की Currency डॉलर, और रूस देश की Currency यूरो आदि में पैसे लगाकर ट्रेडिंग कर सकते हैं।

इसके साथ ही आपको इन Assets में Digital Currency जैसे Bitcoin, Ethereum, Platinum आदि के विकल्प भी मिलते हैं जिसमे आप ट्रेडिंग कर कसते हैं।

Olymp Trade किस देश की कंपनी है?

जाहिर सी बात की जो लोग व नए ट्रेडर्स Olymp Trade जैसी बड़ी Forex Broker कंपनी में अपना निवेस कर ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो ऐसे में उन्हें यह जानने की भी उत्साह होगी की Olymp Trade वास्तव में किस देश की और कहाँ की कंपनी है, तो आइये जानते हैं।

Olymp Trade कंपनी की स्थापना वर्ष 2014 में की गयी थी, Olymp Trade कंपनी का Headquarter St. Vincent & the Grenadines में स्थित हैं, जो की Caribbean  रीजन में पड़ता है। 

वर्तमान समय में Olymp Trade का फैलाव 30 से भी अधिक देश में हैं, जिसमे रूस, अमेरिका, भारत, जापान, सहित 30 देश हैं। यानि इन 30 देशो में लोग Olymp Trade के द्वारा ट्रेडिंग करते है और पैसे कमाते हैं। 

Olymp Trade में Account कैसे Open करें?

अगर आप Olymp Trade में एक नया अकाउंट Open करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने मोबाइल के Play Store को Open करके Olymp Trade App को Install कर ले।

App को Install करने के बाद अब आपको इसे Open कर लेना हैं, App को Open करने के बाद निचे की ओर आपको दो बड़े-बड़े बटन दिखाई देंगे, जिसमे पहला फेसबुक का होगा और दूसरा Google का होगा।

आपको इसमें गूगल के बटन पर क्लिक करना हैं क्योकि ये ज्यादा आसन होता हैं, गूगल के बटन पर क्लिक करने के बाद अब आपको आपके द्वारा बनाये गए गूगल अकाउंट दिखाई देंगे।

आप अपने मुताबिक गूगल अकाउंट को सेलेक्ट करे जिस गूगल अकाउंट से आप Olymp Trade का अकाउंट बनाना चाहते हैं. गूगल अकाउंट चुनने के बाद जैसे ही आप क्लिक करंगे तो उसके बाद फिर से एक नया पेज ओपन होगा।

इस पेज में आपको आपके द्वारा चुना गया गूगल अकाउंट (जीमेल अकाउंट) दिखाई देगा, साथ ही उसके निचे Register लिखा दिखाई देगा, बस आपको Register पर क्लिक कर देना हैं। अब आपका Olymp Trade का अकाउंट बनकर पूरी तरह से तैयार हैं।

Olymp Trade कैसे खेले? हिंदी में जाने।

वैसे Olymp Trade मे खेलना बहुत ही आसान होता हैं, जब आप Olymp Trade को Open करेंगे तो उसमे आपको एक ग्राफ दिखाई देगा, जो कभी निचे तो कभी ऊपर करता रहता हैं, बस आपको इस ग्राफ का सही आकलन करके यह अनुमान लगाना होता हैं की अब ये ग्राफ निचे की ओर जायेगा या ऊपर की ओर जायेगा।

इसके लिए ग्राफ के ठीक निचे दो बड़े - बड़े बटन होते हैं जिसमे पहला Down और दूसरा Up  बटन होत हैं, अगर आपको लगता है की अब ग्राफ निचे जायेगा तो आप बिना समय बर्बाद किये जल्दी से टाइम फ्रेम को चुनकर Down बटन पर Click करेंगे.

उदाहरण के लिए मान लीजिये की मेरे पास 200 रुपये हैं और अब मुझे Bitcoin में इस पैसे को लगाना हैं, अब मैंने टाइम फ्रेम 1 मिनट का रखा हैं और अब मुझे लगता हैं की ग्राफ ऊपर की जायेगा तो मैं बिना देरी के Up वाले बटन पर Click कर दूंगा।

अगर 1 मिनट तक ग्राफ ऊपर की ओर ही रहता हैं तो मैं मेरे लगाये हुए 200 रुपये जीत जाऊंगा और मुझे मुनाफे के तौर पर 160 रुपये मिलेंगे, यानि मेरा कुल प्रॉफिट 160 रुपये का हुआ।

वही अगर मैं अब दूसरा ट्रेड 1 मिनट के टाइम फ्रेम पर लेता हूँ जिसमे मैं 500 फिर से Bitcoin में ही इन्वेस्ट करना चाहूंगा, लेकिन अब मुझे ग्राफ को देख करके ऐसे लगता हैं की ग्राफ निचे की ओर जायेगा तो मैंने बिना किसी देरी के Down बटन पर Click करूँगा।

अगर 1 मिनट तक ग्राफ निचे की ओर ही रहता हैं तो मैं मेरे लगाये हुए 500 रुपये जीत जाऊंगा और मुझे मुनाफे के तौर पर 400 रुपये मिलेंगे, यानि मेरा कुल प्रॉफिट 400 रुपये का हुआ।

लेकिन वही इसके विपरीत अगर ग्राफ निचे जाने की वजाए 1 मिनट के दौरान ऊपर ही रहा तो मैं 500 रुपये हार जाऊंगा, इसलिए ट्रेडिंग करना तो बहुत ही आसान हैं, लेकिन इसके द्वारा एक अच्छा प्रॉफिट पाना थोडा मुस्किल हैं।

क्योकि बहुत से लोग बिना स्टडी के ट्रेडिंग करते हैं और उन Strategy को फॉलो नही करते हैं जिन्हें बड़े बड़े ट्रेडर्स करते है जिसके कारन उनका अनुमान गलत साबित होता हैं और वे लोस में चले जाते हैं।

अगर आप भी सीखना चाहते हैं की Olymp Trade में ट्रेडिंग कैसे करे? वो भी बिना लोस के, तो इसपर मैंने एक फुल पोस्ट लिखी हैं जिसमे मैंने Olymp Trade को कैसे खेले?, इसको लेकर मैंने पूरी Guidance दी हैं की कैसे आप भी बिना लोस के इसमें थोड़े रिस्क के साथ ट्रेडिंग करके अच्छा पैसे कमा सकते हैं?

जिसमे मैंने सबकुछ बताया हैं की कैसे आपको चार्ट को समझना हैं, ट्रेड लेते समय किन - किन बातो का ध्यान रखना हैं, ट्रेड लेते समय आपको कौन सा इंडिकेटर कैसे यूज़ करना हैं इन सभी टॉपिक को मैंने एक दुसरे पोस्ट में कवर Up किया हुआ हैं।

अगर आप ट्रेडिंग में सच में रूचि रखते हैं और एक Successful Trader बनना चाहते हैं और सच में बिना किसी तुक्के के सहारे एक Strategy को Follow करके और प्रेक्टिश करके प्रॉफिट कमाना चाहते हैं तो आपको इस पोस्ट को जरुर पढना चाहिए।

Olymp Trade India में Registered है या नहीं?

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे की Olymp Trade Company India में registered नही हैं क्योकि ये India के रेगुलेटरी एजेंसी SEBI के नियमो का उलंघन करती हैं।

इसलिए Olymp Trade Company India के रेगुलेटरी एजेंसी (regulatory agency) SEBI में ना ही तो रजिस्टर्ड (registered) है और ना ही यह कंपनी SEBI द्वारा संचालित की जाती हैं।

Olymp Trade Review India In Hindi

वैसे तो Olymp Trade से ट्रेडिंग करके पैसे बनाये जा सकते हैं, और कई लोग दिन के हजारो रुपये तक बना रहे हैं और यह एक Real Trading App भी हैं, लेकिन अगर आप ट्रेडिंग में नए हैं तो इसकी कोई गारंटी नही हैं की आप हर बार प्राफिट ही कमाएंगे।

क्योकि यह एक प्रकार का ट्रेडिंग प्लेटफार्म हैं, अगर आपको ट्रेडिंग की अच्छी समझ हैं तो आप इसके थ्रू लखपति और कड़ोंडपति भी बन सकते हैं और कई लोग बने भी हैं और बन भी रहे हैं, लेकिन वही दूसरी और अगर आपको ट्रेडिंग की थोड़ी भी जानकारी नही हैं तो यह आपके लिए जोखिम भरा साबित भी हो सकता हैं।

अगर आपको ट्रेडिंग की थोड़ी बहुत ही सही समझ हैं तो आप इससे महीने के लाख रुपये आराम से कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको अपने ऊपर थोड़ी बहुत काम करने की जरुरत होगी, और सबसे जरुरी बात की सब्र रखनी होगी, क्योकि बिना सब्र के ट्रेडिंग में कुछ हासिल नही होता हैं।

Overall Olymp Trade एक Real Company हैं जिसमे आप आराम से ट्रेडिंग कर सकते हैं लेकिन इस कंपनी के साथ बस एक ही समस्या हैं की यह भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त नही हैं. जिससे की इसमें पैसे लगाना और भी जोखिम साबित हो जाता हैं।

क्योकि भारत सरकार जब चाहे तब रातो - रात इस तरह के Broker Company को जो की SEBI के नियमो के खिलाफ हैं उसे भारत में बैन कर सकती हैं, लेकिन फिलाल चिंता करने की कोई बात नही हैं।

क्या भारत में Olymp Trade पर ट्रेडिंग करना कानूनी है?

वैसे तो भारत देश में रहकर Olymp Trade पर ट्रेडिंग करना कानून के नजर में एक तरह से गैर - क़ानूनी ही हैं, लेकिन इसका मतलब यह बिलकुल भी नही हैं की जो लोग Olymp Trade के थ्रू महीनो का लाखो कमा रहे हैं वे सभी अपराधी हैं और वे ब्लैक मनी जमा कर रहे हैं और उन्हें जेल होगी। ऐसा कुछ भी नही हैं।

हाँ इतना जरुर हैं की Olymp Trade द्वारा कमाए गए पैसे पर Tax अधिक भरना पढता हैं, क्योकि यह एक अन्तर्राष्ट्रीय ब्रोकर कंपनी हैं इसकी सबसे बड़ी बात की अगर कल को आपके साथ कोई फ्रौड हुआ तो उसकी जबाबदेही भारत सरकार नही होगी। वैसे तो इसमें आज तक ऐसा एक भी मामला सामने नही आया हैं लेकिन समझने और समझाने के लिए यह उदाहरण काफी हैं। 

क्या Olymp Trade से जीता हुआ पैसा बैंक Account में आता है?

हाँ अगर आप Olymp Trade में पैसे जीतते हैं तो आप जीते हुए पैसे को बड़े ही आसानी से अपने UPI, जैसे - Paytm, PhonePe, या डायरेक्ट बैंक खाते के थ्रू अपने बैंक अकाउंट में पैसे को मंगवा या जमा कर सकते हैं।

Olymp Trade Real है या Fake?

सबसे बड़ा सवाल की Olymp Trade Real हैं या Fake हैं, अगर मैं आपको इसका जबाब एक ही लाइन में दूँ तो यह हैं की Olymp Trade App 110% Real Broker Company हैं, आप Olymp Trade में आंख मूंद करके भरोसा कर सकते हैं।

Olymp Trade में Minimum Deposit कितना हैं?

अगर बात की जाये की Olymp Trade में Minimum Deposit कितना होता हैं तो इसका जबाब यह हैं की Olymp Trade में Minimum Deposit 700 Rs का हैं यानि आप मात्र 700 Rs से ही अपनी ट्रेडिंग की सुरुआत कर सकते हैं।

Olymp Trade में Minimum Withdrawal कितना हैं?

वही दूसरी ओर अगर बात की जाये इसके Minimum Withdrawal की तो मैं आपको यहाँ पर बता दूँ की इसमें Withdrawal की कोई लिमिट नही हैं यानि अगर आप के Olymp Trade अकाउंट में 1 रूपया हैं या 1 लाख रूपया, आप जब चाहे तब उसे अपने बैंक खाते में सिर्फ एक क्लिक में Withdrawal कर सकते हैं।

Conclusion - 

मैं आशा करता हूँ की आपको Olymp Trade Kya Hai की सम्पूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से हासिल हो गयी होगी, अगर आप ट्रेडिंग में नए - नए हैं या अभी ट्रेडिंग सिख ही रहे हैं तो ऐसे में मेरी एक मात्र यही सलाह रहेगी की कृपया बिना जानकारी लिए ट्रेडिंग न करे।

क्योकि बिना किसी रूल्स और नियम के बैगर ट्रेडिंग करना जोखिम भरा हो सकता हैं, अगर आप ने अभी - अभी ट्रेडिंग के बारे में जाना हैं और आप इसमें अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो आपको अभी ट्रेडिंग करने के जगह इसको सिखने में समय देना चहिये। तभी आप एक Successful Trader बन पाएंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!